बॉलीवुड को मायानगरी भी कहा जाता है | हर साल हज़ारों लड़के / लड़कियां अपना नाम कमाने की इच्छा लेकर और कुछ बड़ा करने की उम्मीद में मुंबई का रुख करते हैं पर ज्यादातर इसमें विफल रहते हैं | । भारत में अधिकांश बच्चों की तरह, फिल्मी परिवारों के बच्चे भी अपने माता-पिता का पेशा अपनाते हैं। बिना किसी गॉडफादर या सपोर्ट के यहाँ पे टिकना काफी मुश्किल होता है | इस मायानगरी में गॉडफादर के बिना जीवित रहना संभव नहीं हैं कुछ ऐसे प्रतिभाशाली अभिनेता / अभिनेत्री हैं जिन्होंने बिना गॉडफादर के केवल अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के दम पे अपना नाम बनाया | आईये जानते हैं कुछ ऐसे अभिनेताओं के बारे में जिन्होंने बिना गॉडफादर के बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया |
1. इरफ़ान खान (Irrfan Khan) :
इरफ़ान खान बॉलीवुड में एक जाना-माना नाम हैं | इरफ़ान खान ने केवल अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया हैं | फिल्मों में आने से पहले इरफ़ान खान ने काफी स्ट्रगल किया है तथा टीवी सीरियल और नाटकों में काम करते हुए फिल्मों तक का सफर तय किया है | इरफ़ान खान का बॉलीवुड में कोई भी गॉडफादर या कनेक्शन नहीं था | अतः वह स्वयं अपनी मेहनत से सफलता के शिखर तक पहुंचे हैं | 29 April 2020 को इरफ़ान खान ने कैंसर से लम्बी लड़ाई के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया | उनकी कमी बॉलीवुड में शायद कोई पूरी नहीं सकता |
2. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) :
नवाज़ भी एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बिना किसी गॉडफादर के अपने दम पर बनायी है एक वॉचमन से बॉलीवुड की टॉप एक्टर बनने के लिए नवाज़ुद्दीन ने कड़ी मेहनत की है | 2004 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुंबई आए। उन्होंने कई छोटे-छोटे रोल किए, लेकिन वह मशहूर नहीं हुए। उन्हें बॉलीवुड में उनकी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से पहचान मिली | यह फिल्म उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई। आज नवाज़ुद्दीन बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार हैं तथा उन्हें केवल अपने अभिनय के लिए जाना जाता हैं |
3. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput):
सुशांत सिंह भी उन बेहतरीन एक्टर्स में शुमार हैं जिन्होंने अपने दम पे अपनी पहचान बनायी | सुशांत सिंह राजपूत ने भी बिना गॉडफादर के कड़ी मेहनत और संघर्ष से ये मुकाम हासिल किया । उन्हें अपना पहला ब्रेक टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से मिला जिसमे वो अंकिता लोखंडे के अपोज़िट थे तथा इस धारावाहिक से वह काफी लोकप्रिय हो गए। सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म ‘काई पो चे’ के साथ सिल्वर स्क्रीन में एंट्री की | परन्तु कुछ अज्ञात कारणों के चलते 14 June 2020 को उन्होंने मुंबई में अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली तथा बॉलीवुड ने एक उभरता सितारा खो दिया |
4. आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana):
आयुष्मान खुराना भी बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं तथा अपनी गुड लुकिंग और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं | आयुष्मान खुराना ने 2004 में टेलीविजन रियलिटी शो एमटीवी रोडीज़ का दूसरा सीज़न जीता। तथा बॉलीवुड की और रुख किया | चंडीगड़ पंजाब के रहने वाले खुराना लिए बॉलीवुड का रास्ता कम मुश्किल नहीं था | बॉलीवुड में अपना नाम बनाने के लिए उन्होंने शुरुआती वर्षों में बहुत संघर्ष किया। आयुष्मान ने 2012 में फिल्म ‘विक्की डोनर’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ मेल डेब्यू का बेस्ट फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था | इसके बाद उन्होंने दम लगा के हईशा, बरेली की बर्फी, बधाई हो, शुभ मंगल सावधान, ड्रीम गर्ल, बाला इत्यादि बेहतरीन फिल्मे की |
5. राजकुमार राव (Rajkumar Rao):
राजकुमार राव भी बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने ये मुकाम काफी संघर्ष से प्राप्त किया है | बॉलीवुड में बिना किसी कनेक्शन या गॉडफादर के उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है राजकुमार राव को हाल ही में वैराइटी मैगजीन द्वारा राइजिंग एशिया टैलेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है |
6. कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan):
U.P के ग्वालियर के रहने वाले कार्तिक आर्यन उन अभिनेताओं में शुमार हैं जो अपने दम पे बॉलीवुड में आये हैं | कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से डेब्यू किया तथा जिस तरह से उन्होंने फिल्म में एक १० मिनट के डायलाग बोला, उसने उन्हें रातोंरात सनसनी बना दिया। ग्वालियर जैसे छोटे शहर के रहने वाले कार्तिक का बॉलीवुड से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने इंटरव्यू में माना की बिना किसी कनेक्शन के बाहरी व्यक्ति का इंडस्ट्री में टिके रहना आसान नहीं है।
7. विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal ):
विद्युत जामवाल बॉलीवुड के सबसे फिट एक्शन अभिनेताओं में से एक हैं। विद्युत् जामवाल भारत के एकमात्र अभिनेता हैं जिन्हे दुनिया के शीर्ष 10 मार्शलआर्ट कलाकारों में एक चुना गया हैं | विद्युत् को मुख्यतः अपने एक्शन और मार्शल आर्ट के लिए जाना जाता है | विद्युत जामवाल ने कमांडो, खुदा हाफिज और थुप्पक्की जैसी फिल्मों में अपने अभिनय और एक्शन से सभी को प्रभावित किया। वह बॉलीवुड के उन कुछ प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने बिना गॉडफादर के अपना नाम कमाया।
8. मनोज बाजपेयी (Manoj Vajpayee):
बिहार राज्य के नरकटीगंज शहर के रहने वाले मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता में से एक हैं। उन्हे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में गिना जाता हैं | उन्होंने सत्या, शूल, स्पेशल 26, ट्रैफिक जैसी फिल्मों में अपने अद्भुत प्रदर्शन के दम पर अपना नाम बनाया है। मनोज वाजपेयी ने भी बिना गॉडफादर के ये मुकाम हासिल किया है उनकी हालिया वेब सीरीज द फैमिली मैन और द फैमिली मैन 2 को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है।
9. रणदीप हुड्डा (Randeep hudda):
हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले रणदीप हुड्डा ने भी बिना गॉडफादर के अपना नाम कमाया। रणदीप हुड्डा का अभिनय ही उनकी पहचान है | उन्होंने वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, जन्नत 2, किक, सरबजीत फिल्मों में शानदार अभिनय किया। रणदीप ने हाल ही में हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेमस्वॉर्थ (Chris Hemsworth ) के साथ एक हॉलीवुड मूवी Extraction में भी अभिनय किया है |
10. के.के मेनन (Kay Kay Menon):
थिरुवनतपुरम (केरल) में जन्मे के.के मेनन यानि कृष्ण कुमार मेनन ( Krishna Kumar Menon) ने बॉलीवुड फिल्मों में काफी बेहतरीन अभिनय किया है। उनका अपना एक अलग अभिनय का तरीका और स्टाइल है जो उन्हें बाकी एक्टर्स से अलग करता है। यह भी उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने बॉलीवुड में किसी कनेक्शन के अपनी जगह बनायीं है | के के मेनन ने सरकार, दीवार, लाइफ इन ए… मेट्रो, द गाजी अटैक और अन्य बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उनकी वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स को दर्शकों से काफी सराहना मिली है ।