December 21, 2024
5-Famous-Muslim-Actresses

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसी मशहूर अभिनेत्रियों के बारे में जो हैं तो मुस्लिम परन्तु जिनके नाम हैं हिन्दू तथा दर्शक इन्हे हिन्दू समझते हैं | वैसे तो धर्म का कला के साथ कोई सम्बन्ध नहीं होता. एक सच्चा कलाकार जाति – धर्म नहीं देखता | कलाकार का असली धर्म उसकी कला और उसका प्रदर्शन है | परन्तु 70 – 80 के दशक में ज्यादातर मुस्लिम कलाकार फिल्मो में आने के लिए अपना हिन्दू नाम रख लिया करते थे | इसका मुख्य कारण हिन्दू बहुलता थी | ऐसे कई बड़े अभिनेता हुए हैं जिन्होंने अपना हिन्दू नाम रखा तथा उन्हें काफी सफलता भी मिली | जैसे मोहम्मद युसूफ खान (दिलीप कुमार), हमीद अली खान (अजीत) , बदरुद्दीन खान जमालुद्दीन काजी (जॉनी वॉकर), सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी (जगदीप) इत्यादि | इन सब के नाम तो हिन्दू थे परन्तु ये मुल्सिम धर्म से ताल्लुक रखते थे |

ऐसी ही कुछ फेमस अभिनेत्रियां जिनके नाम तो हिन्दू है परंतु वह मुस्लिम धर्म से थी या हैं

1. तब्बू  ( तबस्सुम फातिमा हाशमी )

Tabbu Picture
Source : Google

तब्बू जिनका असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है | यह बॉलीवुड की एक बेहतरीन तथा सफल अभिनेत्री रह चुकी हैं तथा वर्तमान में भी फिल्मो में कार्यरत है | इनका जन्म 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद (आंध्र प्रदेश , इंडिया वर्तमान में तेलंगाना ) में हुआ। यह मुख रूप से तेलुगु और तमिल भाषा की फिल्मों के साथ हिंदी फिल्मों में काम करती हैं। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और छह फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए रिकॉर्ड चार क्रिटिक्स अवार्ड शामिल हैं।

2. मान्यता दत्त (दिलनवाज़ शेख )
manyata-dutt-wife-of-sanjay-dutt

दिलनवाज़ शेख (जन्म 22 जुलाई, 1978) . जिन्हें मान्यता दत्त या केवल मान्यता के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय उद्यमी, पूर्व अभिनेत्री और संजय दत्त प्रोडक्शंस के वर्तमान सीईओ हैं। उन्होंने २००8 में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त से शादी की। वह प्रकाश झा की 2003 की हिट गंगाजल में अपने आइटम नंबर के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं।

3. रीना रॉय ( सायरा अली )
Reena Roy Picture

रीना रॉय जिनका असली नाम सायरा अली है का जन्म 7 January 1957 को बॉम्बे (वर्तमान में मुंबई ) में हुआ, यह 7०-8० के दशक के एक छोटे समय के अभिनेता सादिक अली की तीसरी बेटी थी | रीना रॉय अपने समय की बेहतरीन और सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती थी

4. मधुबाला  ( मुमताज जहान बेगम देहलवी )
Madhubala with dilip kumar

मधुबाला जिनका असली नाम मुमताज जहान बेगम देहलवी था का जन्म 14 फरवरी 1933 तथा मृत्यु 23 फरवरी 1969 को हुई | यह 70 के दशक की एक बेहतरीन अभिनेत्री, निर्माता और गायिका थीं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में काम बेहतरीन काम किया। उन्हें भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है, 20 साल से अधिक के करियर में, उन्होंने 1969 में अपनी मृत्यु के समय तक 60 से अधिक फिल्मों में लीड हेरोइन के रूप में काम किया था।

5. मीना कुमारी  ( महजबीन बानो )
Meena Kumari - Mahajabeen bano

मीना कुमारी जिनका असली नाम महजबीन बानो था का जन्म 1 अगस्त 1933 तथा मृत्यु 31 मार्च 1972 को हुई यह एक प्रशिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेत्री और कवयित्री थीं, जिन्होंने हिंदी फिल्मों में काम किया। मीना कुमारी के पिता मास्टर अली बक्स नाम के एक सुन्नी मुसलमान थे, जो भेरा (अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में) से आए थे। इन्हे बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन भी कहा जाता था | वह 1939 और 1972 के बीच हिंदी सिनेमा में सक्रिय थीं।  मीना कुमारी ने साल 1952 में लेखक और गीतकार कमाल अमरोही से शादी कर ली परन्तु उनका ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सका और साल 1964 में दोनों ने आपसी मतभेदों की वजह से तलाक़ ले लिया | पति से रिश्ता टूटने की वजह से मीना कुमारी को शराब की लत लग गयी और यही मीना कुमारी की मौत का कारण भी बनी |

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *