डीडीएलजे से लेकर डर तक, ये थी वो बेहतरीन फिल्मे जिन्हे आमिर खान ने किया था रिजेक्ट, यहां आमिर खान द्वारा रिजेक्ट की गई फिल्में जो बाद में बन गईबॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर। अमीर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी भी मूवी के सफल होने की गारंटी हैं | आमिर खान फिल्मों का चुनाव काफी सोच समझ के करते है | वह अपनी मूवी में स्टोरी, कास्ट, डायरेक्टर इत्यादि का चयन काफी सोच समझ के करते हैं तथा वह हर चीज़ पे काफी अध्ययन करते हैं | आमिर खान की एक मूवी से दूसरी मूवी का अंतराल लगभग २-३ साल का होता है | वैसे तो आमिर खान की लगभग हर मूवी हिट या ब्लॉकबस्टर रहती है |
आमिर खान ने कुछ ऐसी फिल्मो को रिजेक्ट किया जो बाद में ब्लॉकबस्टर साबित हुई | यहाँ हम आपको उन ५ बेहतरीन ब्लॉकबस्टर मूवीज के बारे में बताने वाले हैं जो आमिर खान द्वारा रिजेक्ट कर दी गयी थी
1. साजन (Saajan)
साजन मूवी के निर्माता शुरू में सलमान खान तथा आमिर खान को साथ में लेना चाहते थे | फिल्म के निर्माता संजय दत्त के रोले के लिए आमिर खान को लेना चाहते थे परन्तु आमिर खान को वह करैक्टर सही नहीं लगा, और उन्होंने फिल्म को करने से मन कर दिया बाद में निर्माताओं ने ये रोल संजय दत्त को ऑफर किया | संजय दत्त ने कहानी सुनकर तुरंत इस फिल्म के लिए हाँ कर दी सब जानते हैं ये फिल्म अपने समय की सुपर हिट ब्लॉकबस्टर साबित हुई|
2. डर (Darr)
निर्देशक और निर्माता यश चोपड़ा चाहते थे कि अजय देवगन इस फिल्म में राहुल (शाहरुख़ खान ) की भूमिका निभाएं, लेकिन तारीखों के कारण उन्होंने इस रोले के लिए इंकार कर दिया | इसके बाद आमिर खान को इस रोल के लिए कास्ट किया गया। आमिर खान चाहते थे कि दिव्या भारती की जगह जूही चावला मुख्य भूमिका निभाएं परन्तु यश चोपड़ा दिव्या भर्ती को कास्ट करना चाहते थे | साथ ही आमिर खान को फिल्म के उन दृश्यों पे भी आपत्ति थी जहां सनी देओल का चरित्र उन्हें घूंसा मारता है तह इन कुछ कारणों से आमिर ने फिल्म करने से इनकार कर दिया। आखिरकार शाहरुख खान ने यह भूमिका निभाई और हम सभी जानते हैं कि फिल्म ने कितना अच्छा प्रदर्शन किया।
3. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ)
DDLJ (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ) 90 के दशक की बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं | यह मूवी शाहरुख़ खान के लिए मील का पत्थर साबित हुआ और इस मूवी ने इनके करियर को एक नए आयाम पे पहुँचाया | शाहरुख खान का राज मल्होत्रा का लेजेंडरी रोल सबसे पहले आमिर खान और सैफ अली खान को ऑफर किया गया था। दोनों ही अभिनेताओं ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया, इसका कारण तो वैसे अभी भी स्पष्ट नहीं हैं | इस फिल्म के लिए शाहरुख खान ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता, शाहरुख़ खान को पुरूस्कार मिलने पर आमिर खान ने कहा कि वह रंगीला में अपनी भूमिका के लिए पुरस्कार के हकदार थे और उस वर्ष के बाद पूरी तरह से पुरस्कार समारोह में भाग लेना बंद कर दिया।
4. 1942: A Love Story (1942 : अ लव स्टोरी)
विधु विनोद चोपड़ा ने नरेंद्र सिंह (अनिल कपूर ) की भूमिका के लिए आमिर खान से संपर्क किया क्योंकि फिल्म की पटकथा लिखते समय उनके दिमाग में इस रोल के लिए आमिर खान थे | परन्तु आमिर ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया और बाद में ये रोल अनिल कपूर ने किया | फिल्म को जनता द्वारा काफी पसंद किया गया था और इसका संगीत विशेष रूप से सभी को पसंद आया था। यह फिल्म आज भी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा रोमांटिक फिल्मों में से एक है ।
5. Nayak- The Real Hero (नायक)
नायक फिल्म अनिल कपूर की बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं | अनिल कपूर का शिवाजी राव वाला किरदार सभी को काफी पसंद आया | पर क्या आप जानते हैं ये रोल पहले आमिर खान को ऑफर हुआ था | स. शंकर (S. Shankar ) तमिल फिल्मों के एक मशहूर निर्माता थे तथा वह इस फिल्म के लिए आमिर को साइन करना चाहते थे अतः उन्होंने आमिर को इस फिल्म की पटकथा सुनाई परन्तु आमिर को यह पसंद नहीं आयी और वह कहानी को लेकर आश्वस्त नहीं थे अतः आमिर ने फिल्म करने से मना कर दिया और बाद में ये रोल अनिल कपूर ने किया और जैसा हम सब जानते है इस फिल्म ने लोगों की काफी वाहवाही लूटी और एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई |
दोस्तों आपको क्या लगता है कि जो हुआ सही हुआ, अपने विचार हमारे साथ जरूर साँझा करें